चंद्र ग्रहण 2024: इस साल का पहला चंद्र ग्रहण आज यानी की 25 मार्च को लगने जा रहा है, जाए सम्पूर्ण जानकारी इस ब्लॉग में-
Chandra Grahan 2024 Date and Time 25 March: होली का त्योहार है, लेकिन 25 मार्च को दुनियाभर में चंद्र ग्रहण को लेकर चर्चा है. सबसे बड़ा कन्फ्यूजन इस बात को लेकर है कि चंद्र ग्रहण कहां होगा और कहां दिखाई देगा. पहले बता दें, ये उपच्छाया चंद्र ग्रहण (Lunar eclipse) होगा. जब चंद्रमा पृथ्वी की उपच्छाया (पेनुमब्रा) में प्रवेश करके वहीं से बाहर निकलता है तो इसे उपच्छाया चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) कहते हैं. चंद्र ग्रहण का समय सुबह 10 बजकर 23 मिनट से शुरू होकर दोपहर 03 बजकर 2 मिनट तक रहेगा. बता दें कि होली (Holi 2024) और चंद्र ग्रहण का ये संयोग 100 साल बाद बन रहा है. इससे पहले होली वाले दिन चंद्र ग्रहण 1924 में लगा था
क्या भारत में भी लगेगा चंद्र ग्रहण :
हम भारतीयों के लिए चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि ये चंद्र ग्रहण पूरे उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका में दिखाई देगा, इस लिए हम सब बिना कोई चिंता के अपना होली का त्यौहार मना सकते है!
कुल कितने ग्रहण लगेंगे इस साल :
इस साल एक पूर्ण सूर्यग्रहण समेत 4 ग्रहण, जानिए भारत में कितने दिखेंगे?
इस साल चार ग्रहण लगेंगे. इसमें एक पूर्ण सूर्यग्रहण भी है. लेकिन एक भी ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. यह खुलासा मध्यप्रदेश के उज्जैन में मौजूद जीवाजी ऑब्जरवेटरी के वैज्ञानिकों ने किया है. आइए जानते हैं कि इस साल कब-कब कौन से ग्रहण होने वाले हैं?
उज्जैन स्थित जीवाजी ऑब्जरवेटरी के सुप्रिटेंडेंट डॉ. राजेंद्रप्रकाश गुप्ता ने कहा कि इस साल का पहला ग्रहण 25 मार्च को होगा. यह एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण यानी penumbral lunar eclipse है. ये ग्रहण तब होता है जब सूरज, धरती और चंद्रमा लगभग एक ही लाइन में आ जाते हैं. यह इसलिए नहीं दिखेगा क्योंकि भारत में दिन रहेगा।
8 और 9 अप्रैल की मध्यरात्रि में पूर्ण सूर्यग्रहण (Total Solar Eclipse) होगा. रात होने की वजह से ये भी भारत में दिखेगा नहीं. इसके बाद 18 सितंबर की सुबहआंशिक चंद्रग्रहण (Partial Lunar Eclipse) होगा. ये भी भारत में दिखाई नहीं देगा. इसके बाद अगला मौका 2 और 3 अक्टूबर के बीच की रात आएगा.
चंद्र ग्रहण 2024: से जुडी सारी जानकारी हमने आपको दे दी है, अगर आपके इससे जुड़े और भी सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है हम पूरी कोशिस करेंगे आपके सवालों का जवाब देने की।